बढ़ते संकट के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बड़ी घोषणा, अगले 3 महीनों में ही…

0
70

देशभर में लोग कोरोना वायरस से परेशान हैं। हर रोज लाखों की तादाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है। इस मुश्किल दौर में ऑक्सीजन और वैक्सीन की कमी से ये परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गई है। इस परेशानी भरे माहौल के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीन महीनों के अंदर पूरी दिल्ली को वैक्सिनेट करने की बात कही है। बता दें कि दिल्ली में संक्रमण का असर लगातार बढ़ता देखा जा रहा है। ऐसे में केजरीवाल सरकार संक्रमण को कम करने की कोशिशों में जुटी हुई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “हम वैक्सीन की रोज सवा लाख डोज लगा रहे हैं। हम जल्दी रोज 3 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाना शुरू कर देंगे। हमारा लक्ष्य आने वाले तीन महीने में सभी दिल्ली वालों को वैक्सीन लगाना है। लेकिन वैक्सीन की कमी की समस्या आ रही है।” उन्होंने कहा कि “दिल्ली सरकार के जिन स्कूलों में वैक्सीन लग रही है वहां लोग खुश हैं। उनकी मानें तो दिल्ली में अब कुछ दिन की ही वैक्सीन बची है। ये समस्या देशव्यापी है.ऐसे तो पूरे देश में वैक्सीन की कमी है। पर कुछ राज्यों में वैक्सीनेशन का काम तो अभी शुरू भी नहीं हो पाया है।”

केजरीवाल ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के बारे में बात करते हुए कहा कि “अभी दो कंपनियां ही वैक्सीन बना रही हैं। जबिक वैक्सीन का उत्पादन युद्ध स्तर पर किया जाना चाहिए। ऐसे में देश के हर नागरिक को वैक्सीन लगाने की राष्ट्रीय योजना बनाई जाए। मेरा एक सुझाव है। वैक्सीन सिर्फ दो कंपनिया ही न बनायें। और भी कई कंपनियां बनाये।” अपनी बातों को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि “केन्द्र सरकार उन कंपनियों को फॉर्मूला दे जो सुरक्षित तरीक़े से वैक्सीन बना सके। ये सुनिश्चित किया जाए जो प्लांट सक्षम हैं उसमें वैक्सीन बनायी जाए।”