“बीजेपी के आरो’प पत्र पर दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल का जवाब..”

0
275

भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को अपने संक’ल्प पत्र से दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशा’ना बनाया। इस के जवाब में केजरीवाल ने  कबीर दास के दोहे ‘निंदक नियरे राखिये’ का हवा’ला देते हुए कहा कि व्यक्ति को अपने आलो’चक को अपने करीब रखना चाहिए।

भारत की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारी बड़े ज़ोरो शोरों से चल रही हैं। सभी पार्टियां एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश में व्य’स्त हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को अपना संक’ल्प पत्र जारी कर दिया है, जिस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट किया कि “भाजपा के मैनिफ़ेस्टो से साबित हो गया कि अगर आपने उनको वोट दिया तो आपकी फ़्री बिजली, फ़्री पानी और फ़्री बस यात्रा बंद हो जाएंगे। सोच कर वोट देना।”

शुक्रवार को घोषणापत्र जारी करते हुए मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कुछ चंद चीजें फ्री में बां’टकर दिल्ली का भवि’ष्य नहीं बन सकता है। इसी पर भाजपा की बढ़ाई करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली का कंक्रीट भवि’ष्य बनाने के लिए बीजेपी की सोच पर चलना होगा, जिससे दिल्ली की तकदी’र बदल जाएगी।

नितिन गडकरी ने कहा कि “हम गांव, गरीब, मजदूर, किसान और देश का भवि’ष्य बदलना चाहते हैं और इसी बात पर भारत सरकार कार्य कर रही है। विश्व के सबसे बड़े दिल्ली- मुंबई हाइवे पर हमने कार्य शुरू कर दिया है, ये गुरुग्राम के नजदी’क सोहना से शुरू होकर मुंबई तक जाएगा”।

माना जा रहा है कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच दिल’चस्प मुकाब’ला होगा। पुराने चुनाव के नतीजों को देखा जाए तो दिल्ली विधासभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी की शानदा’र जीत हुए थी। विधानसभा की 70 सीटों में से आप ने 67 सीटों पर क’ब्ज़ा किया वहीं बीजेपी के हाथ केवल 3 सीटें लगी।