नहीं रहे जेटली, पूर्व वित्त मंत्री ने एम्स में ली अंतिम साँस

0
357

नई दिल्ली: लम्बे समय से बीमार पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने आज इस फ़ानी दुनिया को अलविदा कह दिया. वो 66 साल के थे. उनको बीते 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था. उस समय उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई. कुछ साल पहले ही उनकी बैरियाट्रिक सर्जरी की गई थी.