एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने किए बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन

0
81

भारतीय वायु सेना एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने  बदरीनाथ धाम में भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये। बदरीनाथ धाम के बाद वे केदारनाथ धाम पहुंचे। जहां बाबा केदार के धाम के दर्शन कर लगभग सवा घंटे तक मौजूद रहे। एयर चीफ मार्शल आज अपने परिवार के साथ आर्मी हैलीपेड पर उतरे। सुबह 8:30 बजे भगवान श्रीबदरी विशाल के दर्शन के लिए पहुंचे। उनके साथ सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी थे। बदरीनाथ धाम में श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार ने एयर चीफ मार्शल का स्वागत किया।

एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने अपने परिवारजनों और सैन्य अधिकारियों के साथ भगवान बदरी विशाल का दर्शन किया। इसके साथ ही वे वेदपाठ पूजा में भी शामिल हुए। रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी और धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल सहित वेदपाठी रविंद्र भट्ट ने यहां पूजा संपन्न कराई। इस अवसर पर एयर चीफ मार्शल ने देश की खुशहाली की कामना की। मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने भगवान बदरी विशाल का प्रसाद अंगवस्त्र भेंट किया। मंदिर में पूजा करने के बाद एयर चीफ मार्शल 45 मिनट तक बदरीनाथ मंदिर परिसर में रहे।

प्रोटोकॉल के चलते एयर चीफ मार्शल किसी से नहीं मिले। मंदिर के सिंहद्वार सामने अपने परिवारजनों और सैन्य अधिकारियों के साथ उन्होंने फोटो खिंचवाई। इसके बाद वे केदारनाथ दर्शन को रवाना हुए। श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव/ बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने एयर चीफ मार्शल की अगवानी की। केदानाथ धाम में एयर चीफ मार्शल चौधरी ने बाबा केदार का रुद्राभिषेक किया। पूजा दर्शन करने के लिए वे केदारनाथ धाम में सवा घंटा तक मौजूद रहे।

इस अवसर पर कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने एयर चीफ मार्शल को भगवान केदारनाथ जी का प्रसाद अंगवस्त्र, भस्म, ‌रुद्राक्ष माला भेंट की। इस अवसर पर पुजारी शिवलिंग, धर्माचार्य औंकार शुक्ला, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, प्रबंधक प्रदीप सेमवाल एवं अरविंद शुक्ला सहित तीर्थयात्री एवं तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि एयर चीफ मार्शल ने शुक्रवार शाम के समय जोशीमठ स्थित श्री नृसिंह मंदिर में दर्शन किये थे।

मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि एयर चीफ मार्शल भगवान नृसिंह बदरी की विशेष पूजा में शामिल हुए। नृसिंह मंदिर पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी ने स्वास्तिवाचन कर उनकी पूजा संपन्न कराई। एयर चीफ मार्शल ने नृसिंह मंदिर परिसर के निकट दुर्गा मंदिर, श्री तिमुंडिया वीर मंदिर, आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी स्थल के भी दर्शन किए। वे श्री नृसिंह मंदिर में दर्शन एवं पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए।