ईरान में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

0
43

इस्राइली सेना के मुताबिक, कुछ समय पहले ईरान से इस्राइल की ओर मिसाइलें दागी गई थीं। इस्राइली नागरिकों को सतर्क रहने और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का ठीक से पालन करने का निर्देश दिया गया है।

ईरान- इस्राइल के बीच जारी संघर्ष को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से अहम प्रतिक्रिया सामने आई है। विदेश मंत्रालय ने कहा, हम इस क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं। भारतीय नागरिकों को ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी जाती है। वर्तमान में ईरान में रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।

ईरान और इस्राइल के बीच जारी संघर्ष लगातार गहराता जा रहा है। इस्राइल अब पलटवार करने के मूड में है। नेतन्याहू ने बदला लेने की कसम खाई है। माना जा रहा है कि, किसी भी वक्त इस्राइल ईरान पर हवाई हमला कर सकता है। इस खतरे की आशंका को देखते हुए अब ईरान ने गुरुवार सुबह 5 बजे तक अपने एयर स्पेस को बंद कर दिया है।

आईडीएफ ने एक्स पर लिखा कि, कल इस्राइल के खिलाफ ईरान द्वारा किए गए हमले के बाद चीफ ऑफ द जनरल स्टाफ हर्जी हलेवी ने अमेरिकी सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल एरिक से मौजूदा स्थिति के बारे में बात की। ईरानी हमले से पहले उसके दौरान और उसके बाद कई दिनों तक आईडीएफ और अमेरिकी सशस्त्र बलों ने रक्षा में एक साथ सहयोग किया।

आईडीएफ इस सहयोग की बहुत प्रशंसा व्यक्त करता है और क्षेत्रीय स्थिरता और सेनाओं के बीच समन्वय को मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। इस्राइल अमेरिकी सशस्त्र बलों के साथ अपने संबंधों को गहरा करना जारी रखेगा।