पानी में गिरा एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर, राहत सामग्री ड्रॉप करते वक्त हादसा

0
46

बिहार: बिहार में बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री एयर ड्रॉप करने वाले ऐयरफोर्स के हेलिकॉप्टर को पानी में लैंडिंग करनी पड़ी। यह मामला मुजफ्फरपुर का है। यहां वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश होकर पानी में गिर गया। हालांकि, वायुसेना ने इसे एहतियातन लैंडिंग बताया है और हेलिकॉप्टर में सवार सभी तीन कर्मी सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के औराई स्थित घनश्यामपुर में ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। हेलिकॉप्टर बाढ़ राहत सामग्री ड्रॉप कर रहा था।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने बताया कि एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर को बिहार के सीतामढी में बाढ़ रिलीफ ऑपरेशन के दौरान एहतियातन लैंडिंग करनी पड़ी। हेलिकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन कर्मी सवार थे। हालांकि, सभी सुरक्षित हैं।

दरअसल, नेपाल में भारी बारिश और बाढ़ के बाद 29 सितंबर को कोसी बैराज, वीरपुर से 6,61,295 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. यह 1968 के बाद छोड़ा गया सर्वाधिक पानी है। इस बैराज से 1968 में अधिकतम 7.88 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। इसी वजह से बिहार और यूपी के तमाम जिलों में बाढ़ का संकट पैदा हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here