बड़ी खबर: कई रेलवे स्टेशनों और शहरों को बम से उड़ाने की धमकी

0
27

राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों और अन्य स्थानों को बम विस्फोट की धमकी मिली है। पुलिस ने बताया कि धमकी भरा पत्र हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिला है।

हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारे लाल मीना ने बताया कि पत्र डाक के जरिए हनुमानगढ़ स्टेशन मास्टर को दिया गया और मंगलवार शाम को स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

उन्होंने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के नाम से भेजे गए पत्र में धमकी दी गई है कि 30 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन और गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर के स्थानों को बम से उड़ा दिया जाएगा।

जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन है। पुलिस ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (GRP), स्थानीय पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने तलाशी ली है। जीआरपी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और भेजने वाले का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here