कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन पर इंग्लैंड के क्रिकेटर का ट्वीट हुआ वायरल

0
428

कोरोना वाय’रस के बढ़ने के कार’ण पूरे भारत में 21 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवा’र को देशवासियों को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की घोष’णा की थी। नरेंद्र मोदी ने कहा था कि “आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपू’र्ण लॉकडाउन होने जा रहा है। हिंदु’स्तान को बचाने के लिए, हिंदु’स्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है।” इसपर इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने ट्वीट किया है।

इंग्लैंड क्रिकेटर जोफ्रा ऑर्चर का पीएम मोदी के लॉकडाउन के ऐलान के बाद ट्वीट वाय’रल हो गया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि “3 हफ्ते घर पर रहना काफी नहीं है।” जोफ्रा ऑर्चर के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस बहुत हैरान हैं और कॉमेंट्स कर के उन्हें ज्योतिष कह रहे हैं। अक्टूबर 2017 में जोफ्रा ऑर्चर ने यह ट्वीट किया था। बता दें कि जोफ्रा ऑर्चर के ऐसे बहुत से ट्वीट है जो आज की हालात पर सही बैठते हैं। इस ट्वीट से पहले भी जोफ्रा ऑर्चर का एक और ट्वीट वाय’रल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि “एक दिन आएगा, जब भागने के लिए कोई जगह नहीं बचेगी।” ऐसे ट्वीट्स के सच होने पर लोग बहुत हैरा’न हैं और कह रहे हैं कि कहीं ऑर्चर भगवान तो नहीं।

कोरोना वाय’रस के कार’ण जनता को संबोधित करते हुए पक मोदी ने कहा था कि दो महीनों की स्टडी के बाद यह परि’णाम निकल कर आया है कि कोरोना वाय’रस से बचने के लिए सोशल डिस्टैसिंग ही एक मात्र उपाय है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सब अपने अपने घरों में रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन किया जा रहा है। खबरों के मुताबिक आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन होने जा रहा है।