डॉक्टरों की लापरवाही से 27 लोगों ने गंवाई अपनी आंखों की रोशनी, मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद…

0
90

कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टर देश के हीरो बन गए थे। इस बीच डॉक्टर्स ने अपनी जान पर खेल के मरीजों का इलाज किया। इस दौरान कई प्राइवेट हॉस्पिटलों में डॉक्टरों ने लोगों की मजबूरी का गलत फायदा भी उठाया। इस बीच अब एक बार फिर डॉक्टरों की लापरवाही देखने को मिली है। बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से मरीजों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यहां एक अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन (Cataract Surgery) कराने वाले 27 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों की लापरवाही का नतीजा ये हुआ कि अब तक 7 लोगों की आंखें निकाली जा चुकी हैं।

सिर्फ इतना भी बल्कि बाकी मरीजों को अब भी आंखों में दर्द, जलन और दिखाई नहीं देने की समस्या अभी बरकरार है। डॉक्टरों ने लापरवाही करते हुए मानक से ज्यादा ऑपरेशन किए। जिसके कारण अब लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बता दें कि अभी तक ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों में ज्यादातर के कॉर्निया खराब हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक आंखेंजिन लोगों की आंखें निकाली जा चुकी है, सोमवार तक उनकी संख्या 4 थी। मगर मंगलवार को ये संख्या बढ़कर 7 हो गई थी और अब आगे भी इनकी संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
images 2
इस बीच एसकेएमसीएच के नेत्र विभाग के डॉ. मनोज मिश्रा ने अपने बयान में बताया कि “आज आधा दर्जन और मरीजों का ऑपरेशन कर आंखे निकाली जाएंगी। इंफेक्शन बहुत ज्यादा बढ़ गया है, सभी लोगों की आंखें पूरी तरह खराब हो चुकी हैं। जब आई हॉस्पिटल में मानक से ज्यादा ऑपरेशन करने का मामला सामने आया तब, मंगलवार को 5 सदस्यीय टीम जांच करने वहां पहुंची। उन्होंने मरीजों से पूछताछ की और जांच को आगे बढ़ाया। टीम ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर से भी पूछताछ की है।