उत्तराखंड उत्तराखंड भाजपा ने जारी की मेयर पद के 6 प्रत्याशियों की सूची By नूतन सवेरा - December 29, 2024 0 103 Share WhatsAppFacebookTwitterPinterestLinkedinEmailPrintTelegramCopy URL देहरादून । भाजपा ने मेयर पद के लिए 6 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि अन्य सीटों पर आज ही घोषणा कर दी जायेगी। पार्टी की ओर से नगर पालिका, नगर पंचायत और निगमों मे सभासदों की सूची जारी कर दी गयी है।