पेरिस और सिंगापुर को पीछे छोड़ इजराइल का यह शहर बना नंबर वन, मिला दुनिया के सबसे महंगे…

0
106

दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो घूमने फिरने का शौक रखते हैं। इन लोगों में बहुत से लोग वो हैं जो कम महंगी और खूबसूरत जगहों पर घूमने जाना पसंद करते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे हैं जो सिर्फ महंगी जगहों पर घूमने के शौकीन होते हैं। तो इन लोगों के लिए आज एक ऐसी खबर सामने आई है जिसको सुनकर सब हैरान हो जाएंगे। बताते चलें कि इस समय दुनिया की सबसे महंगी जगह पेरिस या सिंगापुर नहीं बल्कि इजराइल का शहर तेल अवीव है। जानकारी के मुताबिक हाल ही में इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) की ओर से एक सूची जारी की गई है। जिसमें खुलासा हुआ है कि दुनिया का सबसे महंगा शहर तेल अवीव है।

बता दें कि पिछले साल तक इस सूची में पहले स्थान पर पेरिस, ज्यूरिख और हांगकांग थे। लेकिन इस साल रैंकिंग में पांच पायदान की छलांग लगा कर इस शहर ने पहला स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, इस सूची में दूसरे स्थान पर पेरिस और सिंगापुर हैं। इसके अलावा ज्यूरिख तीसरे, हांगकांग पांचवे, न्यूयॉर्क छठे, जिनेवा सातवें, कोपेनहैगेन आठवें, लॉस एंजेलिस नौंवे और दसवें पर जापान का ओसाका शहर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स 173 शहरों में वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों को अमेरिकी डॉलर में तुलना करके संकलित किया जाता है।
images 1
इस साल पांच पायदान की लंबी छलांग लगा कर तेल अवीव ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। अगस्त और सितंबर में एकत्र किए गए डाटा की मदद से तेल अवीव पेरिस या सिंगापुर जेसी जगहों को पीछे छोड़ दिया। एकत्र किए गए डाटा के मुताबिक इस बार पिछले पांच सालों में सबसे तेज़ मुद्रास्फीति दर दर्ज की गई है। बता दें कि यह स्थानीय मुद्रा के संदर्भ में औसत कीमतों में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि है।