शादी की तैयारियों के बीच कैटरीना कैफ के घर के बाहर दिखाई दिए विक्की कौशल, तस्वीरें हुईं वायरल…

0
100

बीते कुछ समय से बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के रिलेशनशिप की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। लेकिन अभी तक दोनों में से किसी ने भी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी है। भले ही दोनों अपनी शादी की इंफॉर्मेशन कितनी भी छुपा लें मीडिया को तो पता चल ही जाता है। खबरें सामने आई हैं कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अगले महीने ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दिसंबर की 9 तारीख को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे और इसके लिए उन्होंने राजस्थान को चुना है।

सूत्रों के मुताबिक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अगले महीने राजस्थान में शादी रचाने वाले हैं और बताया जा रहा है कि इससे पहले वह मुंबई में कोर्ट मैरिज भी करेंगे। बताते चलें कि उनकी सगाई, मेहंदी और संगीत सेरेमनी क्रमश: 7 और 8 दिसंबर को होगी। संगीत सेरेमनी को फराह खान और करण जौहर मिलकर कोरियोग्राफ करेंगे। शादी की इन तैयारियों के बीच कल विक्की कौशल को कैटरीना कैफ के घर के बाहर देखा गया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस दौरान विक्की कौशल ब्लू कलर की टी-शर्ट पहने हुए अपनी गाड़ी में बैठे हुए थे।
images 2 11
सोमवार को कटरीना कैफ के घर बाहर के बाहर जब विक्की कौशल को देखा गया तो पपाराजियों ने विक्की कौशल को कैमरे में कैद कर लिया। वह कार के अंदर बैठे हुए अपना फोन इस्तेमाल कर रहे थे। इसके अलावा आपको बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के कपड़े मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची डिजाइन कर रहे हैं। वहीं, अगर बात की जाए वर्क फ्रंट की तो विक्की कौशल जल्द ही सैम मानेकशॉ की बायॉपिक नजर आएंगे। वहीं कटरीना कैफ फिल्म ‘फोन भूत’, फिल्म ‘जी ले जरा’ और फिल्म ‘टाइगर 3’ में काम करती हुई दिखाई देंगी।