साल 2021 में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही राजनीति शुरू हो चुकी है। चुनाव के शुरू होने से पहले ही बंगाल की सबसे बड़ी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) को बड़ा झटका देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ममता सरकार के बड़े नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ मंत्री सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
जिसके चलते माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) को बड़ा झटका मिल सकता है। बता दें कि सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने इस्तीफे की एक कॉपी राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भी भेजी। हालांकि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है। लेकिन अभी भी वह तृणमूल विधायक बने हुए हैं क्योंकि उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया है।
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि सोमवार को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और उनके मंत्री सुवेंदु अधिकारी के बीच एक बैठक हुई। इस दौरान पार्टी ने मंत्री से बातचीत की लेकिन उन्होंने पार्टी से दूरी बनाए रखे रहने का ही फैसला लिया। जिसके बाद पार्टी ने मंत्री से बातचीत का ज़िम्मा वरिष्ठ टीएमसी सांसद सौगत रॉय को सौंपा। मंत्री से बातचीत के लिए सौगत रॉय ने उन्हें सोमवार शाम को उत्तरी कोलकाता के एक जगह पर बुलाया और दोनों के बीच ये बातचीत लगभग 2 घंटे तक चली। सूत्रों का कहना है कि “यह एक खुली बैठक थी। यह बेनतीजा रही, लेकिन बहुत जल्द वार्ता के और दौर आयोजित होंगे।”