बिहार चुनाव में नीतीश के विरोध में खड़े हुए चिराग पासवान, नीतीशमुक्त सरकार के…

0
210

बिहार में होने वाले चुनावों को लेकर काफी पार्टियों में काफी हलचल मची हुई है। सभी पार्टी विपक्ष के ऊपर हमला करने ने अब तेज़ हो गई हैं। इस दौरान लोजपा (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) सीएम नीतीश कुमार पर लगातार वार कर रहे हैं। उन्होंने नीतीश सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर 2 हैशटैग भी जारी किया जिसके चलते वह नीतीश हमला बॉल रहे है। बता दें कि उन्होंने नीतीश सरकार के खिलाफ ट्विटर पर असंभव नीतीश और नीतीशमुक्त सरकार के हैशटैग जारी किया और लोगों से अपील की जहां LJP के उम्मीदवार नहीं हैं, वहां बीजेपी को वोट दें।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “आप सभी से अनुरोध है की जहां भी LJP4India के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है उन सभी स्थानो पर #बिहार1stबिहारी1st को लागू करने के लिए लोजपा के प्रत्याशीयो को वोट दें व अन्य स्थानो पर भारतीय जनता पार्टी के साथीयों BJP4Delhi को दें।आने वाली सरकार #नीतीशमुक्त सरकार बनेगी। #असम्भवनीतीश.” चिराग पासवान ने नीतीश सरकार के खिलाफ कई कदम उठाए। उन्होंने भाजपा के बागी विधायकों को टिकट देकर नीतीश की एनडीए सरकार के खिलाफ खड़े किए।
nationalherald 2020 07 77eba872 fdc2 42f0 84cc 9027c7bf57b1 1
इस साल चुनावों में चिराग अकेले दम पर विपक्षियों का विरोध कर रहे हैं। गौरतलब है कि उनका विरोध नीतीश सरकार के लिए हैं लेकिन वह भाजपा को पूरा समर्थन दे रहें हैं। उन्होंने अपने एक बयान में सीतामढ़ी मे सीतामाता का मंदिर बनाने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि “जैसे माता सीता के बिना राम अधूरे हैं, वैसे राम के बिना माता सीता. इसलिए मैं चाहता हूं कि जैसे भव्य राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में हुआ, उससे भी बड़े माता सीता मंदिर का निर्माण सातामढ़ी में हो। इसके पीछे का उद्देश्य-मेरी आस्था और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है। लोजपा की जो अगली सरकार बनेगी उसी में हम मंदिर की आधारशिला रखेंगे।”