सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग बिना मेहनत के है पॉपुलर हो जाते हैं। उनको पॉपुलर बनाने वाला कोई और नहीं बल्कि आम जनता होती है। हाल ही में पाकिस्तान की रहने वाली एक लड़की जिसका नाम दनानीर है। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। ये वीडियो इतना वायरल हुआ के पूरे इंडिया में लोग इस वीडियो को फॉलो करने लगे और देखते ही देखते दनानीर के फॉलोअर्स एक मिलियन हो गए। दनानीर के बाद अब पाकिस्तान के रहने वाले एक शख्स का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान में रहने वाला ये शख्स पाकिस्तान का कॉमेडियन है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) जैसी अंग्रेज़ी सीखने के तरीके बताए हैं। वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह हम अच्छी अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं। पाकिस्तानी कॉमेडियन अकबर चौधरी ने अपने इस वीडियो में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी का जूस बनाकर पिया। फिर वीडियो को ड्रिप की तरह चढ़ाया और फिर वो थरूर की तरह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगे। 35 सेकेंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा।
बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) अपनी खास अंग्रेजी (English) के लिए बेहद मशहूर हैं। वह अक्सर अंग्रेज़ी के ऐसे शब्द इस्तेमाल करते हैं, जिसका मतलब बहुत से लोगों को नहीं पता। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान की सेंट्रल सुपीरियर सर्विस परीक्षा के पेपर में गलती निकाली थी। इस बात को लेकर ही पाकिस्तान के इस कॉमेडियन ने ये वीडियो बनाई।