31 अक्टूबर तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, दिल्ली सरकार ने किया आदेश जारी

0
183

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों से पूरा देश परेशान है और लोगों को काफी नुक़सान भी हुआ है। ऐसे में सबसे ज़्यादा नुक़सान बच्चों की पढ़ाई का हुआ है। इस संकट के कारण मार्च से ही सभी स्कूल और कॉलेज बंद है और ऑनलाइन शिक्षा में मध्यम से बच्चे थोड़ा बहुत पढ़ रहे हैं। लेकिन इस दौरान बहुत से बच्चे ऐसे हैं जिसके पास ऑनलाइन पढ़ाई का कोई सोर्स नहीं हैं। जिससे उन बच्चों की पढ़ाई का बहुत लॉस हो रहा है। इस दौरान खबर मिली है कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना संकट को देख स्कूलों को खोलने की डेट को और आगे बढ़ा दिया गया है। दिल्ली सरकार के आदेश अनुसार 31 अक्टूबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।

इससे पहले दिल्ली सरकार ने 5 अक्टूबर तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था। लेकिन बढ़ते संकट को देख दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को आदेश जारी किया। जिसके चलते अब 31 अक्टूबर तक स्कूल खोलने की अनुमति नहीं है। इससे पहले सरकार में आदेश जारी किया था जिसके मुताबिक 21 सितंबर से अगर 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र टीचर की सलाह और घर वालों की लिखित सहमति से स्कूल जा सकते थे।

वहीं आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोनावायरस के 2,258 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.87 लाख से अधिक हो गई। इस दौरान 24 और लोगों की मौत होने के कारण मृतकों की संख्या भी 5,472 हो गई है। वहीं जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अब तक कोरोना से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या  2,87,930 हो गई है। साथ ही अब तक दिल्ली में 2,57,224 लोग स्वस्थ हो गये है या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।