अब इस जिले का नाम बद’लने के लिए है तै’यार योगी सरकार, रखा जाएगा यह नाम.

0
295

अब तक कई जिलों के नाम बद’लने वाली उत्तर प्रदेश क योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब एक और जिले का नाम बदलने की तैयारी शुरू कर दी है। चर्चा है कि अब बस्ती जिले का नाम बद’ला जा सकता है। बस्ती का नाम बद’लकर वशिष्ठ नगर करने के प्रस्ता’व पर विचार किया जा रहा है। जिला प्रशा’सन ने सरकार को एक रिपोर्ट भी भेजी है।

28 नवंबर को जिले का नाम बद’लने का प्रस्ता’व राजस्व बोर्ड को भेजा गया था।उसके बाद बोर्ड ने नाम बद’ले जाने पर होने वाले ख’र्च के बारे में पूछा था। जिलाधिकारी निरंजन ने बताया कि बस्ती जिले का नाम बद’लने का प्रस्ता’व राजस्व बोर्ड को भेजा गया है और नाम बद’लने पर एक करोड़ रुपये का ख’र्च आएगा।

बस्ती जिले का नाम बद’लकर वशिष्ठ नगर या वशिष्ठी करने के प्रस्ता’व पर शा’सन स्तर पर मंथ’न अंति’म दौर में है। शा’सन के निर्देश पर जिला प्रशा’सन ने यह रिपोर्ट भेजी है।

दरअस्ल बस्ती जिले का नाम बद’लने की मांग तभी से तेज हो गई थी जब एक साल पहले बस्ती महोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने बस्ती मेडिकल कालेज का नाम बदलकर महर्षि वशिष्ठ के नाम पर रखने का एलान किया था। इसके बाद सांसद और विधायकों ने बस्ती जिले का नाम बद’लने की मांग तेज कर दी थी।

अबतक योगी सरकार ने मुगलसराय जिले का नाम बद’लकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, इलाहबाद और फैजाबाद का नाम बद’लकर प्रयागराज और अयोध्या रख दिया है।