उत्तराखंड : पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

0
204

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें लिखित परीक्षा और फिजिकल परीक्षा के आधार पर सूची शार्टलिस्ट की गई है। इनमे कुल 203 अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाया गया है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 28 दिसम्बर 2021 को विज्ञापित उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी / आरक्षी पी.ए.सी. / आईआर. बी. (पुरूष) / फायरमैन (अग्निशामक) (पुरुष / महिला) परीक्षा – 2021 के अन्तर्गत आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा और 18 दिसम्बर 2022 को आयोजित लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन सूची के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। अभिलेख सत्यापन सूची अभ्यर्थियों के सूचनार्थ आयोग की वेबसाईट www.psc.uk.gov.in पर प्रसारित की गयी है।

अभिलेख सत्यापन का कार्य आयोग कार्यालय में 27 फरवरी 2023 से शुरू होगा, जिसके संबंध में अनुक्रमांकवार विस्तृत कार्यक्रम आयोग की बेबसाइट पर 17 फरवरी 2023 को जारी किया जायेगा। शार्टलिस्टेड अभ्यर्थियों से पदों की वरीयता भी ऑनलाइन भरा जाना है, जो आयोग की बेबसाइट पर 17 फरवरी 2023 से उपलब्ध होगा। ऑनलाइन वरीयता की हार्ड कॉपी अभिलेख सत्यापन के समय अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि को आयोग कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।

 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यह भी सूचित किया किया है कि, अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं कट्-ऑफ-मार्क्स अन्तिम चयन परिणाम के पश्चात आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित किये जायेंगे। उक्त के क्रम में सूचना के अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत प्राप्तांक से सम्बन्धित अनुरोध पत्रों के क्रम में अन्तिम चयन परिणाम से पूर्व कोई सूचना प्रदान नहीं की जायेगी।

Screenshot 20230209 193506 Samsung Notes Screenshot 20230209 193512 Samsung Notes Screenshot 20230209 193516 Samsung Notes Screenshot 20230209 193525 Samsung Notes Screenshot 20230209 193528 Samsung Notes Screenshot 20230209 193541 Samsung Notes Screenshot 20230209 193521 Samsung Notes Screenshot 20230209 193546 Samsung Notes Screenshot 20230209 193556 Samsung Notes Screenshot 20230209 193601 Samsung Notes Screenshot 20230209 193550 Samsung Notes