उत्तराखंड: रेलवे स्टेशन मामले में नहीं थमा विवाद, पुलिस हिरासत में हिंदूवादी संगठन का नेता, बढ़ा तनाव

0
200

देहरादून: कल देर रात को मुस्लिम लड़की के अपने दोस्त से देहरादून मिलने पहुंचने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में पुलिस ने रात को ही 30 से अधिक नामजद और करीब 150 लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया था।

इस मामले में हिंदूवादी संगठन के नेता को हिरासत में लेने के बाद तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। लोगों ने हिरासत के विरोध में पलटन बाजार को बंद कराने के बाद घंटाघर पर जाम लगा दिया। व्यापारियों ने यहां घंटाघट पर हनुमान चालीसा पाठ शुरू कर दिया।

रेलवे स्टेशन के बाहर हुए हंगामे और तोड़फोड़ में विकास वर्मा सहित 30 से 35 नामज़द और 150 अज्ञात के ख़िलाफ़ कोतवाली मुकदमा दर्ज कराया गया है। हिंदू लड़के से मिलने पहुंची मुस्लिम किशोरी के दून पहुंचने पर रेलवे स्टेशन में रात को बवाल हो गया था।

दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। इससे पूर्व एक पक्ष ने जमकर हंगामा किया था। पथराव में पुलिस की गाड़ी समेत आम लोगों की भी कई गाड़ियां टूट गईं। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है और कई लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने लाठियां फटकार कर स्थिति को संभाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here