उत्तराखंड : फिर से जारी हुए एडमिट कार्ड, पेपर हो गया था लीक

1
110

हरिद्वार : पटवारी भर्ती पेपर लीक कांड के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) अतिरिक्त सकर्तकता बरत रहा है।  सरकार ने भी सभी जिलों के DM और SSSP को निर्देश जारी कर दिए हैं। आयोग किसी भी तरह से कोताही नहीं बरतना चाहता है। सुरक्षा के लिए कड़ा प्लान बनया गया है। LIU और पुलिस को आयोग में तैनात किया गया है। एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने आठ जनवरी को पटवारी-लेखपाल भर्ती की परीक्षा कराई थी। इस परीक्षा में आयोग के ही अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने पेपर लीक कर दिया था। परीक्षा रद्द होने के बाद आयोग ने नए सिरे से परीक्षा की पूरी कसरत की है। आयोग (UKPSC) दफ्तर में इंटेलीजेंस ने डेरा जमाया हुआ है, हर अधिकारी-कर्मचारी पर बारीकी से नजर रखी जा रही है तो दूसरी ओर आयोग ने भी अब 12 फरवरी को दोबारा होने जा रही पटवारी-लेखपाल भर्ती के लिए सख्त एक्शन प्लान बनाया है।

आयोग ने भरोसे के कर्मचारियों को साथ लेकर सभी गोपनीय व अतिगोपनीय अनुभागों को एक ही जगह कर दिया है। उधर, सरकार के निर्देशों पर तय किया गया है कि हर शहर के हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस तैनात रहेगी। साथ ही आसपास के इलाकों में LIU की टीमें लगाई गई हैं। भर्ती परीक्षा से जुड़ी हर हरकत पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए राज्य लोक सेवा आयोग (UKPSC) आज एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि परीक्षा के लिए 1,58,210 अभ्यर्थी हैं। आठ जनवरी को इनमें से 1,14,071 ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 498 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा उन्हीं केंद्रों पर होगी, जो पहली बार में तय किए गए थे।