त्रिपुरा में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। त्रिपुरा कांग्रेस अध्यक्ष प्रद्योत देब बर्मन ने मंगलवार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप भी लगाया है।
हरिभूमी पर छपी खबर के अनुसार, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रद्योत देब बर्मन ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पर आरोप लगाया कि भ्रष्ट लोगों को पार्टी में बड़े पदों पर शामिल कराया जा रहा है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह सुबह मैं सुकून महसूस कर रहे हैं क्योंकि मुझे झूठों और क्रिमिनल से बात नहीं करनी पड़ी।