बाबा केदारनाथ धाम में भी 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर मंदिर समिति, SDRF, NDRF, पुलिस के जवानों के साथ तीर्थपुरोहितों और हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. धाम में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया.
बद्रीनाथ धाम में भी स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर परिसर में झंडारोहण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। धाम में भारत माता और बद्रीविशाल के जयकारे गूंजने लगे।
आजादी का अमृत महोत्सव के तह रूद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस राष्ट्रीय पर्व में सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है. जिलाधिकारी ने आजादी के 76 वर्ष पूर्ण होने पर उन स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को भी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सैनानियों के त्याग एवं बलिदान से ही आज हम आजादी का 77वां वर्ष मना रहे हैं.