बुधवा’र, 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी दलों के नेताओं के साथ चर्चा करने वाले हैं। पीएम मोदी ने विभिन्न दलों के नेताओं के नेताओं को इसका निमंत्र’ण दिया है लेकिन तृ’णमूल कांग्रेस सांसद ने इस चर्चा में शामिल होने से मना कर दिया है। टीएमसी ने कहा पीएम मोदी की यह बैठक केवल तस्वीर खींचवाने के लिए है। बता दें कि यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा नरेंद्र मोदी नेताओं के सामने अपनी बात रखेंगे। टीएमसी के सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी पार्टी कई दिनों से कोरोना वाय’रस को लेकर संसद में चर्चा की मांग कर रही थी जिसे नजरअंदाज के दिया गया।
इस मामले पर ममता बनर्जी नीत पार्टी के एक वरि’ष्ठ नेता ने कहा कि “तृणमूल कांग्रेस बैठक में शामिल नहीं होगी। हम मार्च महीने से ही कोरोना वाय’रस संक्रम’ण के मुद्दे पर संसद और सर्वदलीय बैठक में चर्चा की मांग कर रहे थे लेकिन वह कभी नहीं हुआ। अब क्यों (बैठक)? सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए?” संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे सांसद में पार्टी नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। इसमें उन पार्टियों के नेता ही शामिल हो सकतें हैं जिनके लोकसभा और राज्यसभा में पांच या इससे अधिक सदस्य हो।
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने यह बैठक देश में लगे लॉकडाउन और कोरोना वाय’रस के खतरे को लेकर चर्चा करने के लिए रखी है। बता दें कि लॉकडाउन के बाद विपक्षी दलों नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला संवाद है। इससे पहले वह गैर रा’ष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन शासित राज्यों सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर चुके हैं। बता दें कि भारत में कोरोना वाय’रस से संक्रमित लोगों की संख्या 2902 हो गई है तो वहीं मरने वालो का आंकड़ा 68 बताया जा रहा है। साथ ही बताया जा रहा है कि 184 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।