पीएम मोदी ने की 5 अप्रैल को दीया जलाने की बात पर बिज’ली मंत्रालय ने कही यह बात..

0
250

कोरोना वाय’रस का क’हर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवा’र का एक वीडियो जारी कर देश को संबोधित किया था। वीडियो में पीएम मोदी ने पूरे देश की एकजुटता दिखाने के लिए जनता से अपील की थी कि अभी 5 अप्रैल को रात 9 बजे नौ मिनट के लिए अपने घर की सारी लाइट बंद कर मेन गेट, बालकनी या छत पर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाएं। जिसपर भारत सरकार के बिजली मंत्रालय ने लोगों के सवालों का जवाब दिया है। बता दें कि यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि इससे ग्रिड में अस्थिरता और वोल्टेज में तीव्रता या कमी हो सकती है, जिससे इलेक्ट्रिक उपकर’णों को नुकसान हो सकता है।

जिसके जवाब में बिजली मंत्रालय ने यह सब बातें गलत ठहराई हैं। बिजली मंत्रालय ने कहा कि “भारत की इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड बहुत अच्छी और स्थिर हालत में हैं। इसके लिए पर्याप्त इंतजाम और प्रोटोकॉल हैं जो मांग में होने वाले बदलाव को संभाल पाने में सक्षम हैं।” साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस रात रात 9 बजे से 9 बजकर 9 मिनट तक अपने घरों की लाइट्स बंद करने को कहा है। उन्होंने सिर्फ स्ट्रीट लाइट और घरेलू उपकर’णों जैसे कंप्यूटर, टीवी, पंखे, रेफ्रिजरेटर या एसी को बंद करने को नहीं कहा है। सिर्फ लाइटें ही बंद की जानी चाहिए।

भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा है कि “साथ ही इस दौरान सभी अन्य जरूरी सेवाओं जैसे सार्वजनिक उपयोग की जगहों, म्युनिसिपल सर्विस, कार्यालयों, पुलिस स्टेशन, उत्पादन सुविधाओं आदि की लाइटें जलती रहनी चाहिए। क्योंकि पीएम मोदी ने सिर्फ अपने घर की लाइटें ही बंद करने को कहा है।” आगे ऊर्जा मंत्रालय ने कहा है कि “सभी स्थानीय संस्थाओं को जनता की सुरक्षा के लिए स्ट्रीट लाइट्स को जलाए रखने की सलाह दी गई है।”