तिहाड़ जेल के इस कैदी ने पैसे कमाने का अपनाया अनोखा रास्ता, अपने पेट का किया इस तरह इस्तेमाल..

0
76

जेल में बंद कैदियों के भी कई ऐसे मामले सामने आते हैं जो लोगों का होश उड़ा देते हैं। आज जिस मामले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, उसको सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। ये मामला तिहाड़ जेल के एक कैदी का है, जेल में बंद कैदी ने पैसा कमाने के लिए एक ऐसा कदम उठाया जिससे हर कोई हैरान है। बता दें कि इस शख्स ने पैसे कमाने के लिए जेल में मोबाइल बेचने की कोशिश की ओर पुलिस से मोबाइल छुपाने के लिए इस शख्स ने अपने पेट को चुना। गोरतलब हैं कि इस शख्स ने मोबाइल को निगल लिया।

मिली जानकारी के अनुसार बाद में इस शख्स ने खुद पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। लेकिन पुलिस ने इस बात का मजाक में ही टाल दिया। लेकिन जब कैदी की हालत बिगड़ने लगी तो अधिकारी उसको अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसकी एंडोस्कोपी की, एंडोस्कोपी करने पर पता चला की सच में उसके पेट में मोबाइल मौजूद है। यहां हैरानी करने वाली बात ये थी कि उसके पेट में एक नहीं बल्कि चार मोबाइल फोन मौजूद थे। अधिकारियों के अनुसार वो इस बात की जानकारी पहले ही दे चुका था, लेकिन किसी ने भी उसकी बात का यकीन नहीं किया।

बता दें कि डॉक्टर ने सर्जरी की मदद से दो मोबाइल को बाहर निकाल दिया है, लेकिन बाकी दो मोबाइल दूसरी सर्जरी की मदद से निकाले जाएंगे। इस मामले को लेकर तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने बताया कि “कैदी जेल नंबर वन में बंद है। उसे कई आपराधिक मामलों में सजा मिली है। हाल ही में वह पैरोल पर बाहर गया था। जेल लौटने का समय आया तो उसे जेल के अंदर पैसे कमाने का आइडिया आया।”

संदीप गोयल ने आगे कहा कि “कैदी ने 5 सेंटीमीटर मोटाई वाले चार मोबाइल फोन को निगल लिया। उसने सोचा था कि अधिकारियों से बचकर मोबाइल फोन को जेल में बेच लेगा।” हालांकि ऐसा न हो सका, इस कैदी ने खुद से मोबाइल फोन को निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा, जिसके बाद उसने अपनी जान की परवाह करते हुए इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी।