नई दिल्ली : कर्नाटक में मुख्यमंत्री के नाम पर लगतार सस्पेंस बना हुआ है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल किए कांग्रेस को चार दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नहीं हो सका है.
इन सबके बीच बीजेपी भी राज्य की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि फिलहाल पार्टी मौजूदा स्थिति को लेकर उत्साहित नहीं है. वह जनता के फैसले का सम्मान करते हैं और संवैधानिक रूप से जो सही है उसके साथ हैं.
हालांकि, मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करने पर देरी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना जरूर साधा है. BJP महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व कमजोर है. जल्द फैसला करना चाहिए. जनता को विकास चाहिए.
कर्नाटक CM के दोनों दावेदार सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार फिलहाल दिल्ली में हैं और लगातार कांग्रेस आलाकमान से उनकी मुलाकातों का दौर जारी है.