ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप-1 में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच के दौरान क्रिकेट इतिहास का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण रनआउट देखने को मिला। अफगानिस्तान के बल्लेबाज गुलाबदीन नैब क्रीज पर पहुंचने के लिए डाइव नहीं लगा पाए तो लुढ़ककर क्रीज के अंदर पहुंचने की कोशिश करते दिखे। icc के आधिकारिक इंस्टाग्राम से इस वीडियो को शेयर किया गया है। अफगानिस्तान की पारी का 18वां ओवर था और श्रीलंका की ओर से महीश तीक्षणा गेंदबाजी कर रहे थे।
ओवर की दूसरी गेंद थी और मोहम्मद नबी ने मिडविकेट एरिया में शॉट खेला। नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े गुलाबदीन भी रन के लिए भाग निकले। दोनों बल्लेबाजों ने पहला रन तो पूरा कर लिया, लेकिन दूसरा रन लेने की शुरुआत में ही नबी को समझ आ गया था कि इसमें खतरा है। उन्होंने गुलाबदीन को भी आगाह किया।
View this post on Instagram
गुलाबदीन उस समय तक आधी दूर भाग चुके थे, जब वह पलटे, तो गिर गए और फिर संभलने का समय भी नहीं मिला। गुलाबदीन ने बची हुई दूरी लुढकते हुए पूरी करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इस तरह वह 14 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 144 रन बनाए। कप्तान नबी 8 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए।