ताश खेलने के लिए लॉकडाउन का किया उल्लंघन,24 लोग आये वायरस की चपेट में…

0
388

कोरोना वायरस का प्रकोप देश के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन के बावजूद बढ़ता ही जा रहा।सरकार लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही।वहीं आंधप्रदेश के विजयवाड़ा शहर में एक व्यक्ति घर पर रहते रहते बोर हो जाने के कारण,अपने दोस्तों और पड़ोसियों के साथ लॉकडाउन का उल्लं’घन करते हुए बिना किसी सोशल डिस्टेंसिंग के ताश खेलने बैठ गया और अपने साथ उसने अपने 24 साथियों को एक साथ कोरोना पॉसिटिव कर दिया।

इस घटना की जानकारी विजयवाड़ा जिला अधिकारी ए मोहम्मद इम्तियाज ने ख़ुद दी।उन्होंने यह भी बताया कि,जिले में बीते कुछ ही दिनों लॉकडाउन उल्लंघन की दो घटनाएँ हुई है और दोनों से करीब 40 लोग इस वायरस के च’पेट में आ गये। दरअसल कुछ दिनों पहले ही विजयवाड़ा के ही एक अन्य इलाके कर्मिका नगर में एक और ट्रक चालक द्वारा समय बिताने के लिए एक साथ जमा होने की वजह से 15 और लोग COVID-19 के मरीज हो गए हैं।

यही नही,शहर के कृष्ण लंका इलाके में समय काटने के लिए ट्रक चालक दोस्तों और पड़ोसियों के साथ मिलकर ताश खेल रहा था जबकि महिलाएं समूह बना कर तंबोला खेल रही थी। इस दौरान सामाजिक दू’री का अ’भाव होने की वजह से 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए।और इस तरह जिले में लगातार ऐसी घट’नाओं से कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा और इसके साथ ही ख’तरा क’म होने का नाम नही ले रहा।

बता दें कि,आन्ध्रप्रदेश में अब कुल 1,259 लोग कोरोना संक्र’मित पाए गये है, जिनमे 31 लोगों की मौ’त हो चुकी है जिनमे से अकेले विजयवाड़ा में 100 लोग वायरस से संक्रमित है। ऐसे में स्थिति को क़ाबू करने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का क’ड़ाई से पालन करना ही एकमात्र विकल्प है।