'सुल्तान' का नया गाना, शान से तिरंगा लहराते दिखे सलमान

0
221

बॉलीवुड के दंबग खान की फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ का टाईटल ट्रैक रिलीज हो गया है। सुखविंदर सिंह की जबरदस्त आवाज में गाए हुए इस टाइटल ट्रैक में फिल्‍म की कहानी की झलक दिख रही है।
गाने में बजाया गया गिटार वाकई में जबरदस्त है। विशाल शेखर ने गाने को संगीत दिया है। गाना में सलमान खान जिम करते नजर आ रहे हैं। रणदीप हुड्डा इस फिल्म में सलमान खान के ट्रेनर बने हैं। गाने में उनकी भी झलक देखी जा सकती है।
बता दें कि, इस फिल्‍म में सलमान के साथ अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा भी पहलवान का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्‍म इस ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी।