चिदंबरम के समर्थन में खड़े हुए देश के बड़े नेता, ‘सीबीआई ने दीवार फांदी…’

0
514

दिल्ली: पूर्व कन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार किए जाने के बाद राजनीति तेज़ हो गई है. इस मामले में पूरा विपक्ष एकजुट दिख रहा है और इस गिरफ़्तारी को बदले की कार्यवाई बता रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बारे में कहा कि जिस तरह से इस पूरे मामले को हैंडल किया गया ये शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि ये समझने की ज़रूरत है कि चिदंबरम वरिष्ठ राजनेता हैं, पूर्व केन्द्रीय मंत्री भी रहे हैं.

दमक प्रमुख एमके स्टॅलिन ने चिदंबरम की गिरफ़्तारी पर अपना बयान दिया. स्टॅलिन ने कहा कि मैंने भी देखा कि किस तरह सीबीआई ने दीवार फांदी और उन्हें गिरफ्तार किया, ये राजनीतिक षड्यंत्र है. उन्होंने कहा कि चिदंबरम ने अंतरिम बेल मांगी थी लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, ये शर्मनाक है.