स्टेडियम में कुत्ते को टहलने की वजह से दिल्ली के दो IAS अधिकारी संजीव खिरवा और उनकी पत्नी रिंकू धुग्गा विवादों में आ गए हैं। ये मामला इतना बढ़ गया है कि उन दोनों का ट्रांफर कर दिया गया है। जहां एक को लद्दाख भेजा गया है तो दूसरे को अरुणाचल प्रदेश। दोनों के बीच इतनी दूरी का कारण केवल एक कुत्ता है। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में अपने कुत्ते के साथ सैर किया करते थे। जिससे बाकी के लोगों को काफी परेशानी हुआ करती थी। खिलाड़ियों को अक्सर जल्दी ही बाहर जाने को बोल दिया जाता था।
जिसके चलते स्टेडियम के एक कोच ने इसको लेकर कहा था कि इससे खिलाड़ियों की प्रैक्टिस पर काफी असर पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि “पहले खिलाड़ी रात 8 या 8.30 बजे तक ट्रेनिंग करते थे। लेकिन अब उनको 7 बजे ग्राउंड खाली करने को कह दिया जाता है, ताकि IAS अफसर संजीव खिरवार वहां अपने कुत्ते संग टहल सकें। इससे उनकी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस रूटीन में दिक्कत पैदा हो रही है।” ये मामला जैसे ही मीडिया तक पहुंचा सरकार ने पर इस पर एक्शन लेते हुए अफसरों का ट्रांसफर कर दिया।
बता दें कि इस पर आईएएस अफसर संजीव खिरवार ने सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि “मेरी वजह से प्रैक्टिस रुकने की बात निराधार है। मैं कभी-कभार ही कुत्ते के साथ ट्रैक पर जाता हूं। जब खिलाड़ी नहीं होते, तभी जाता हूं। कभी किसी खिलाड़ी को स्टेडियम से बाहर जाने को नहीं कहा। कुत्ते को भी तभी ट्रैक पर छोड़ता हूं, जब वहां कोई नहीं होता। अगर ये आपत्तिजनक है तो इसे बंद कर देता हूं।”