सोने और चाँदी के दाम में आयी भारी गिरावट

0
269

घरेलू बाजार में सोना और चांदी के दामों में फिर एक बार भारी गिरावट आई है। जिसमें चलते सोना 50,584 रुपए प्रति 10 ग्राम (per 10g) पर पहुंच गया है। वहीं चांदी भी घटकर 61,250 रुपए प्रति किलोग्राम (per kg) पर आ पहुंची है। बता दें कि इससे पहले सोने की कीमत 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं चांदी के दाम भी 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम थे। यानी बीते एक महीने में सोने पर 5,616 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी पर 18,118 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है।

मंगलवार के दिन विदेशी बाजारों में कमजोर रुख के चलते घरेलू बाजार में सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना वायदा 0.2 फीसदी गिरकर 50,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी वायदा 0.35% गिरकर 61,882 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। हालाकि इससे पहले सत्र में कीमतों में उभार आया था। जिसके चलते सोने के दाम 0.24% तक बढ़ गए थे तो वहीं चांदी की कीमत भी 0.6% बढ़ी थी।
gold 1001 202010506440
गिरती कीमतों के पीछे कारण वैश्विक स्तर पर डॉलर में रिकवरी है। साथ ही बताया ये जा रहा है कि अमेरिकी राहत पैकेज बातचीत पर अनिश्चितता के चलते सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है। वहीं बाज़ार के जानकारों के मुताबिक बताया जा रहा है कि दिवाली के बाद फिर एक बार सोने के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है। जिसके चलते सोना फिर एक बार सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच सकता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक सोना दिवाली के बाद 52500 से 53000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।