देश में हर समस्या को लेकर हल निकाला जाता है। सभी बड़ी परेशानी तो बढ़ता ट्रैफिक है। जिसको लेकर अब तक कई हल निकाले गए। लेकिन कोई भी पूरी तरह से काम नहीं आया। हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा ट्रैफिक को लेकर एक और फैसला लिया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने जोधपुर (Jodhpur City) में बढ़ते ट्रैफिक को रोकने के लिए लंदन और रोम (London and Rome) की तर्ज पर लूप सिस्टम जारी करने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री के आदेश के चलते शहर के ट्रैफिक सिस्टम में सुधार के लिए लंदन, रोम की तर्ज पर गुरुवार को शहर की तीन प्रमुख सड़कों पर लूप सिस्टम का ट्रायल किया जाएगा। अगर इस तरह से शहर में यातायात की समस्या दूर होती है तो फिर राजस्थान सरकार इसको स्थाई रूप से लागू करने पर विचार करेगी। बता दें कि यह ट्रियल आज सुबह 9 बजे से शुरू हुआ है और रात 9 बजे तक जारी रहेगा। इस ट्रायल से पहले ही सारे विभागों के साथ चर्चा की गई थी। साथ ही हार्टलाइन पर फिजिबिलिटी भी परखी गई थी। ताकि इसको लागू किया जा सके।
बता दें कि अपने बजट भाषण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर और जोधपुर के साथ साथ कई बड़े शहरों में ट्रैफिक की परेशानी दूर करने का ऐलान किया था। इस ऐलान के चलते ही जोधपुर में लूप सिस्टम का ट्रॉयल किया जा रहा है। ट्रायल को लेकर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि “मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप शहर में यातायात की समस्या को देखते हुए इस नई व्यवस्था का प्रयोग किया जा रहा है। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो इस सिस्टम को स्थाई रूप से लागू करने का निर्णय किया जाएगा। पूरे देश में पहली बार जोधपुर शहर में लूप सिस्टम अपनाने की तरफ प्रशासन कदम बढ़ा रहा है।”