शाहरुख और प्रीति के बाद अब रणवीर-दीपिका भी बनेंगे आईपीएल टीम के मालिक, 15वें सीजन में…

0
85

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन हाल ही में खत्म हुआ है। लेकिन अब भी इसकी चर्चा खत्म नहीं हुई है। अभी से ही आईपीएल (2022) को लेकर खबरें आना शुरू हो गई हैं। आपको बता दें कि आईपीएल का अगला सीजन काफी बदलावों के साथ आने वाला है। इस सीजन में 8 की जगह 10 टीमें देखने को मिलेंगी। इस दौरान बॉलीवुड के मशहूर सितारे शाहरुख खान और प्रीति जिंटा के साथ साथ और भी सितारे आईपीएल टीम के मालिक होंगे। खबर के अनुसार बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी आईपीएल में अपनी टीम लाने वाले हैं।

बता दें कि अभी तक रणवीर और दीपिका अपने आलीशान बंगले बंगले के लिए जाने जा रहे थे। लेकिन अब वह आईपीएल टीम के मालिक के तौर पर भी जाने जाएंगे। बॉलीवुड सुपरस्टार जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ IPL की नई टीम पर दांव लगाने वाले हैं। ये बात सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी। लेकिन बता दें कि आने वाले आईपीएल में एक बड़ा बदलाव ये भी होने वाला है। अभी तक दो लोग मिलकर टीम खरीदते थे, लेकिन अब मल्टीपल कंपनियां या फिर कंसोर्शियम भी नई टीम के लिए बोली लगा सकता है।

रणवीर और दीपिका की जोड़ी को बॉलीवुड में लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं और रियल लाइफ के साथ साथ लोग इनकी फिल्मों के भी दीवाने हैं। हाल ही में रणवीर ने टेलीविजन की दुनिया में भी कदम रखा है। बता दें कि टीवी सीरियल ‘द बिग पिक्चर’ से रणवीर सिंह ने टीवी की दुनिया में कदम रखा और अगली साल आईपीएल में भी कदम रखने जा रहे हैं।