पूरे देश में दहशत फैलने की कोशिश की जा रही है। पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई और फिर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को भी धमकी दी गई। इसके बाद अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ये धमकी व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बना कर दी गई है। जिसके बाद अब आरएसएस द्वारा इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। एफआईआर आरएसएस के अवध प्रांत के घोष प्रमुख, प्रोफेसर नीलकंठ तिवारी की तहरीर पर दर्ज की गई है।
रिपोर्ट्स की माने तो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के छह कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इनमें 2 उत्तर प्रदेश के कार्यालय हैं और बाकी चार कर्नाटक के। नीलकंठ तिवारी की तहरीर के अनुसार उनको किसी नंबर से मैसेज आया, जिसमें उनको एक ग्रुप का इन्विटेशन लिंक दिया गया। इस ग्रुप का नाम अल इमाम अंसार रजी उन मेंहदी था। इस ग्रुप में जब आरएसएस कार्यकर्ता जुड़े तो ग्रुप में एक मैसेज आया जिसमें आरएसएस के कार्यालयों को बम से उड़ाने की बात कही जा रही थी।
उन्होंने पुलिस को बताया कि इस ग्रुप में मैसेज आया कि “सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्टर क्यू, सेक्टर-ए, सेक्टर के, अलीगंज, लखनऊ. वी49आर+जे8जी, नवाबगंज, उत्तर प्रदेश 271304: आपके छह पार्टी कार्यालय पर बमबारी की जाएगी. 8 बजे. हो सके तो विस्फोट को रोक लो।” हालांकि उनकी एफआईआर के बाद पुलिस ने इन जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच में जुट गई है।