राजद सुप्रीमो लालू यादव की हालत गंभीर, दिल्ली एम्स में…

0
122

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की तबीयत इन दिनों काफी खराब है। जिसके चलते उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लालू यादव रांची के रिम्स (RIMS) में बीते काफी समय से भर्ती हैं। लेकिन हाल ही में अचानक उनकी तबियत ज़्यादा बिगड़ने की वजह से उनको दिल्ली एम्स (AIIMS) भेजा जा सकता है। बता दें कि गुरुवार शाम से लालू यादव को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। उनके चेहरे पर सूजन भी है।

इस बीच शुक्रवार को लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) पहुंचे थे। लालू से मुलाक़ात के बाद उनके इलाज को लेकर बात करते हुए उनके बेटे तेजस्वी यादव ने बताया कि “हमारा परिवार उनके लिए बेहतर इलाज चाहता है, लेकिन सभी जांच रिपोर्ट्स आ जाने के बाद डॉक्टर्स को यह विश्लेषण करना है कि किस तरह का उपचार यहां पर दिया जा सकता है। उनकी स्थिति गंभीर है, मैं कल मुख्यमंत्री (हेमंत सोरेन) से मुलाकात करूंगा।”
images 4 1
बता दें कि डॉक्टर्स लालू यादव की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही लालू की सेहत को लेकर कोई नया अपडेट दिया जा सकता है। ऐसे में परिवार के लोग लालू को दिल्ली लेकर जाना चाहते हैं। लेकिन फिलहाल रिपोर्ट्स आने तक डॉक्टर्स ने उनको रोका हुआ है। गौरतलब हैं कि रिम्स प्रबंधन ने लालू यादव के स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड की एक बैठक का गठन किया था। इस बैठक में अलग अलग विभागों के 8 डॉक्टर्स शामिल हुए थे। इस बैठक में थोड़ी देर पहले ये फैसला लिया गया है कि लालू को दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया जाएगा।