बिहा’र विधानसभा चुनाव के लिए सारी पार्टियां पहले से ही तै’यार हो रही है। यूं तो बिहा’र में विधानसभा चुनाव इस साल के अं’त में होने वाले हैं। लेकिन अभी से ही पार्टियों ने अपनी अपनी को’शिशें जारी कर दी हैं। एक तरफ लोक जनशक्ति पार्टी के अध्य’क्ष चिराग पासवान बिहा’र फर्स्ट, बिहा’री फर्स्ट या’त्रा की शुरुआत की है वहीं दूसरी तरफ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव रविवार को बिहा’र में निकालेंगे बेरोज़’गारी भगा’ओ या’त्रा।
बिहा’र विधानसभा चुनाव में आरजेडी बेरोज’गारी को बड़ा मु’द्दा बनाने वाली है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने घोष’णा की कि वह युवा’ओं के लिए नौकरी की मांग को लेकर पूरे राज्य में या’त्रा करेंगे। उन्होंने अपनी इस या’त्रा के बारे में बताते हुए कहा “हमने कर्पूरी जयंती पर ही कहा था कि बेरोज’गारी दूर करने के लिए आरक्ष’ण बढ़ाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस या’त्रा को बिहा’र के हर जिले में ले जायेंगे।”
इसी माम’ले में शुक्रवार को उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि “हमारा बिहा’र, वही बिहा’र जो कभी शिक्षा का केंद्र बिंदु था आज बदहाल है। बिहा’र बेरोज़’गारी का केंद्र बिंदु बन चुका है। 45 सालों बाद देश में बेरोज़’गारी सबसे अधिक है। पूरे देश में बिहा’र की बेरोज़’गारी दर 11.47% है। बिहा’र के युवा प्रतिभा’वान होने के बावजूद दूसरे प्रदेशों में मामूली मेहनताने पर छोटे-मोटे काम करने को वि’वश हैं। बिहा’र की प्रति’भा पलायन कर रही है लेकिन माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी चैन की बंसी बजा रहे हैं।”
तेजस्वी यादव ने सवाल किया कि किसी प्रदे’श की दशा और दिशा बदलने के लिये और कितना वक्त चाहिये? और कहा कि नीतीश कुमार को बिहार में शा’सन करते हुए 15 साल हो गए और तभी से युवा ख़रा’ब हो गया, कब तक हम बिहा’री मज़दूरी कर के पेट पालते रहेंगे?
आरजेडी नेता ने कहा कि अगर इनसे हिसाब मांगों तो ये पुरानी बातें करने लग जाते है। माननीय मुख्यमंत्री जी को समझना चाहिए के 90 के दौर की सामा’जिक, आर्थि’क और राजनीतिक प्राथ’मिकताएं अलग थी और आज की अलग है। आप इसकी तुलना नहीं कर सकते।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने युवाओं के भाग्य में डिग्री लेकर इध’र उध’र फिरना लिखा है। बिहार शिक्षा-स्वास्थ्य के मान’कों और मानव विकास सूचकांक में अभी भी पीछे है। स्कूलों, कॉलेजों, विश्व’विद्यालयों, अस्पतालों, थानों और सीओ कार्या’लयों की क्या हालत हो चुकी है यह क्या किसी से छिपा है? आपकी सरकार के ही नीति आयोग के सत्तत विकास पर आंक’ड़े आपके दावों की धज्जि’यां उड़ा रहे है। NCRB के आंक’ड़े प्रदेश में बढ़े अपरा’ध, बला’त्कार और हत्या’ओं के आँक’ड़े इनके झू’ठे दावों की कलई खोल रहे है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोज़’गारी भगाओ या’त्रा के माध्य’म से मैं सबों के साथ मिलकर आप सब की लड़ा’ई लड़ने जा रहा हूं। बस अपना प्यार, स्ने’ह आशी’र्वाद बनाये रखिये और दो कदम चल कर बिहा’र के भविष्य को सुन’हरा बनाने की सोच को अपना समर्थ’न दें, यह लड़ाई तब तक नही रूकेगी जब तक हर हाथ को काम नही मिल जाता।