बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की एक्टिंग से तो हर कोई वाकिफ है। वो जिस भी किरदार में आते हैं लोगों का दिल जीत ही लेते हैं। वह इस कदर अपना किरदार निभाया करते हैं कि लोग उनको उस नाम से ही पहचानने लगते हैं। बीते कुछ समय से लोगों को रणवीर की अगली फिल्म का इंतजार काफी बेसब्री से था। लेकिन अब सिर्फ फिल्मों के दीवानों के लिए ही नहीं बल्कि क्रिकेट के दीवानों के लिए भी बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि रणवीर सिंह की अगली फिल्म ’83’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। रणवीर की ये फिल्म आपको 1983 के उस ऐतिहासिक पल को महसूस करवाएगी। जब भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता था।
फिल्म के ट्रेलर में ही रणवीर के लुक और उनकी एक्टिंग को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। इस फिल्म में उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाया है और देखने में भी वह पूरी तरह कपिल देव जैसे लग रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं। ये फिल्म न सिर्फ फिल्मों के दीवाने देखेंगे बल्कि क्रिकेट प्रेमी भी इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार हैं। फिल्म के ट्रेलर को सेलेब्स और फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करके कहा कि “83 का ट्रेलर ऐतिहासिक मैच और कभी ना भूल पाने वाली जीत की यादें ताजा कर रहा है। रोंगटे खड़े हो रहे हैं।” बता दें कि फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका के साथ साथ ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, एमी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।