डेरा सच्चा सौदा ( Dera Sachcha Sauda ) के प्रमुख और जेल में हत्या एवं रेप के आरोप में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम ( Gurmeet Ram Rahim ) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि पंजाब के रूपनगर निवासी बलविंदर सिंह ने गुरमीत को लेकर पंजाब के हाईकोर्ट ( Punjab High Court ) में एक याचिका दाखिल की है। हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका में उन्होंने कहा है कि राम रहीम को साजिश का शिकार बनाया गया है। उन्हें हत्या और रेप के झुटे केस में जेल में डाल दिया गया है।
याचिका में लिखा गया कि “डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साजिश के तहत हत्या और दुष्कर्म के केस में फंसा कर जेल में बंद किया गया है। इस पृथ्वी पर जिन अवतारित संतों ने धार्मिक प्रचार से मानव को ईश्वर से जोड़ने का काम किया है, वो साजिश का शिकार हो कर सत्ता द्वारा प्रताड़ित किए गए हैं।” इस याचिका को दाखिल कर याचिकाकर्ता ने हरियाणा सरकार, सीबीआई के कुछ अधिकारी, राम रहीम के वकील और डेरा प्रबंधन पर साजिश करने का आरोप भी लगाया है। इस याचिका ने इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।
गौर करने वाली बात तो ये है कि पंजाब हाईकोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार भी कर लिया है। जिसके बाद अब जल्दी इस इस याचिका पर सुनवाई होने की उम्मीद है। ऐसे में अब इस याचिका के चलते नए विवाद का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें कि राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में रेप और हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है। इस बीच उन्होंने 24 अक्टूबर को एक दिन की गुपचुप पैरोल दी गई थी।