राज्यसभा चुनाव: 19 में से 8 पर कामयाब हुई भाजपा

0
421

भारत में कोरो’ना संक्रम’ण की वजह से लगे लॉ’कडा’उन के कारण कोई भी कार्य नही किया जा रहा था। लेकिन 1 जून से अनलॉ’क फेस 1.0 के शुरू होते ही सभी कार्य प्रगति पर हैं इसी के चलते देश के आठ राज्यों से राज्यसभा (Rajya Sabha) की 19 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ। अब सभी सीटों के नतीजे आ चुके हैं और इसी के बीच कांग्रेस और बीजेपी के बीच रोमांचक मुक़ाबला रहा। इसी के चलते बीजेपी को गुजरात में तीन सीटों पर विजय हासिल हुई और मध्य्प्रदेश में दो और राजिस्थान में एक सीट हासिल हुई। वहीं कांग्रेस ने राजिस्थान में दो सीटें, मध्य्प्रदेश और गुजरात में एक एक सीट पर ही संतुष्ट रहना पड़ा। इसी के चलते राज्यसभा चुना’व में बीजेपी ने 8, कांग्रेस, वायएसआर कांग्रेस 4-4 सीट और JMM, एमएनएफ एवं एनपीपी ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है।

इसी के चलते राज्यसभा की 19 सीटों के लिए आठ राज्यों में हुए चुनाव में बड़े बड़े नेता जैसे दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिबू सोरेन जैसे अनुभवी नेता आसानी से सीटों पर क़ाबिज़ हो गए। वही अगर बात आंध्रप्रदेश के सत्तारूढ़ की करी जाए तो वहां वाईएसआर कांग्रेस का दबदबा रहा और वही वाईएसआर ने आंध्र प्रदेश की सभी चार सीटों पर जीत हासिल की। जेएमएम और बीजेपी ने झारखंड में एक-एक सीट हासिल की, जबकि मेघालय और मिजोरम में सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की।

वही बात मध्यप्रदेश की करी जाए तो मध्यप्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हुए चुनाव में बिजेपी ने अपनी दो सीटों पर क़ाबिज़ रही और वही एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की। बीजेपी की तरफ से दो सीटों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और सुमेर सिंह सोलंकी (Sumer Singh Solanki) राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार रहे और जीत हासिल की और वही कांग्रेस की तरफ से पहले उम्मीदवार दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने जीत हासिल की। कांग्रेस के दूसरे उम्‍मीदवार फूलसिंह बरैया रहे और चुना’व हा’र गए। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 56 और वहीं सुमेर सिंह सोलंकी को 55 वोट मिले। और कांग्रेस के दिग्‍गज नेता दिग्विजय सिंह को 57 वोट मिले और जीत हासिल की।

वही राजिस्थान की बात करी जाए तो राज्यसभा की तीन सीटों पर हुए चुना’व में कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत हासिल की और वही बिजेपी ने भी राजिस्थान में एक सीट हासिल की। कांग्रेस की तरफ से राजिस्थान में उम्मीदवार के के. सी. वेणुगोपाल और नीरज डांगी रहे और जीत हासिल की और बिजेपी की तरफ से राजेंद्र गहलोत उम्मीदवार रहे और जीत हासिल की। कांग्रेस के के के. सी. वेणुगोपाल ने 64 वोट हासिल किए और नीरज डांगी को 59 मत मिले हैं। और वहीं बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र गहलोत को 54 वोट मिले और ओंकार सिंह लखावत को 20 वोट मिले। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार जीतने के बाद विधानसभा में सीएम अशोक गहलोत के चैम्बर में मिठाइंया बांटी गई।
images 81
गुजरात की बात कि जाए तो राज्यसभा की 4 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 4 सीटों में से 3 सीट पर जीत हासिल की और जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई। वही बिजेपी की तरफ से तीन सीटों पर अभय भारद्वाज, रमिलाबेन बारा और नरहरी अमीन उम्मीदवार रहे और जीत दर्ज की और वही कांग्रेस उम्मीदवार शक्ति सिंह गोहिल ने जीत दर्ज की और राज्यसभा सांसद चुन लिए गए। लेकिन कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार भरत सिंह सोलंकी को हा’र मिली है।

झारखंड की बात करी जाए तो 2 राज्यसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के सुप्रीमो शिबू सोरेन और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने जीत हासिल की। वही कांग्रेस के उम्मीदवार शहजादा अनवर ने 18 वोट पाकर अपनी जीत दर्ज की। आंध्रप्रदेश में राज्यसभा की 4 सीटों पर चुनाव हुआ और आंध्रप्रदेश में राज्यसभा की चारों सीटों पर उम्मीद के मुताबिक सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली। कांग्रेस के उम्मीदवार वाईएसआर से उपमुख्यमंत्री पिल्ली सुभाष चंद्र बोस, मंत्री मोपिदेवी वेंकटरमन, उद्योगपति परिमल नाथवानी और रियल इस्टेट कारोबारी अयोध्या रामी रेड्डी ने चारों सीटों पर जीत हासिल की। बता दें कि सभी उम्मीदवारों को 38-38 वोट मिले।

वहीं अगर बात मणिपुर की बात की जाए तो वहां राज्यसभा की एक सीट पर ही चुनाव हुआ और उस एकमात्र सीट पर भी बीजेपी उम्मीदवार लिसेम्बा सानाजाओबा ने जीत हासिल की। वहीं बिजेपी के उम्मीदवार सानाजाओबा को 28 वोट मिले और कांग्रेस उम्मीदवार को सिर्फ 24 वोट मिले हैं। इसी के चलते बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने अपने ट्वीटर अककॉउंट पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। राम माधव ने मणिपुर के सीएम और उनके सहयोगियों को इस जीत के लिए बधाई दी।

मेघालय में भी राज्यसभा की सिर्फ एक सीट पर ही चुनाव हुआ और मेघालय में राज्यसभा की एकमात्र सीट पर सत्तारुढ़ मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (MDA) के उम्मीदवार डब्ल्यू आर खारलुखी ने जीत हासिल की। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी और कहा कि शुक्रवार को हुए चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रदेश अध्यक्ष खारलुखी ने कांग्रेस के उम्मीदवार को 20 वोट के अंतर से मात दी। साथ ही अधिकारी ने कहा कि, “एमडीए उम्मीदवार डब्ल्यू आर खारलुखी को 39 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी केनेडी खिरिम को 19 वोट मिले। एक वोट अमान्य करार दिया गया और एक विधायक मतदान में शामिल नहीं हुआ। 60 सदस्यीय विधानसभा में एमडीए के पास 41 विधायक का समर्थन है और कांग्रेस के 19 विधायक हैं।”

राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद खारलुखी ने कहा, “राज्य की सेवा करना सौभाग्य की बात है। मैं जनता को नि’राश नहीं करूंगा।” वहीं अगर बात मिजोरम की करे तो वहां भी राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए चुनाव हुए और उस राज्यसभा की एकमात्र सीट पर एमएनएफ के उम्मीदवार पु के वनलालवेना को जीत हासिल की है। और बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने वनलालवेना को निर्वाचित घोषित किया है।