राज्य सरकार का बड़ा फैसला, अब पटना के अस्पता’लों में होगा…

0
1819

कोरो’ना संक्रम’ण देश मे तेज़ी से फैलता जा रहा है। जिसके चलते बिहार सरकार द्वारा बिहार में लॉ’कडा’उन लगाया गया है। बिहार में संक्रमि’त लोगों की संख्या रोज़ बढ़ती जा रही है। बिहार की राजधानी पटना के कई इलाकों को सी’ल भी कर दिया गया है। जिलाधिकारी कुमार रवि द्वारा लगातार कोरो’ना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरो’ना के संक्रम’ण की रोकथाम और बचाव की दिशा में कई ज़रूरी फैसले लिए हैं। इन फैसलों में कोरो’ना जां’च के लिए कोरो’ना के संक्र’मण की रोकथाम एवं बचाव के लिए पांच मोबाइल टीम का गठन किया गया है। ये टीम पूरे शहर में घूम कर और जो कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत संकटग्रस्त समूह तथा वृद्ध व लाचार व्यक्तियों की जांच करेगी। इस संबंध में जिला चिकित्सा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर या राज्य नियंत्रण कक्ष पर संपर्क किया जा सकता है।

लोगों को उचित सुविधा प्रदान करने के लिए पटना जिले के 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर फ्री जां’च शुरू हो गई है। इससे पहले शहर के मात्र 6-7 अस्पता’लों में ही कोरो’ना का इला’ज हो रहा था। लेकिन वहां भीड़ बहुत हिने की वजह से और लोगों की सहूलियत को देखते हुए पटना ज़ीले के 25 स्वास्थ केंद्रों में भी इसकी सुविधा दी गई है। अब इन अस्पता’लों में कोरो’ना के लक्षण वाले लोग जा कर अपना इला’ज करा सकते हैं।
images 15 5
पटना ज़ीले के 25 स्वास्थ केंद्रों में आने वाले कुछ स्वास्थ केंद्रों के नाम इस प्रकार हैं, लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल राजवंशी नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 6 सी गर्दनीबाग, गर्दनीबाग अस्पताल गर्दनीबाग, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पटना सिटी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयाप्रभा अस्पताल कंकड़बाग, समेत 20 अन्य स्वास्थ केंद्र भी इसमें शामिल हैं। जिलाधिकारी कुमार रवि द्वार सभी संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक की गयी और सभी लैब टेक्नीशियन और प्रतिनिधि के रूप में भेजे हुए स्वास्थ्य कर्मी की सहायता और उपलब्ध कराई गई किट से तेज़ी से जां’च कराने का आदेश दिया। इस सीक्वेंस में डीएम ने जां’च करते वक़्त प्रोटोकॉल का पालन भी सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया है।