राहुल गांधी ने उठाए आरक्ष’ण के मु’द्दे पर सवाल, कहा यह बड़ा देश’द्रोह है

0
173

आरक्ष’ण के मु’द्दे पर एक के बाद एक रिएक्’शन सामने आ रहे हैं। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरी में आरक्ष’ण को लेकर कहा है कि राज्य सरकारें नियु’क्तियों में आरक्ष’ण देने के लिए बा’ध्य नहीं है और प्रमो’शन में आरक्ष’ण का दा’वा करने का कोई मू:ल अधि’कार नहीं है।

इस पर राहुल गांधी का कहना है कि बीजेपी सरकार आरक्ष’ण के संवैधानिक अधिकार होने के खि’लाफ सुप्रीम कोर्ट में बयान दे रही है, ये सबसे बड़ा देश’द्रोह है। उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान से आरक्ष’ण को ह’टाना चाहती है। और कहा कि बीजेपी आरएसएस के डीएनए में आरक्ष’ण का विरो’ध है। हम आरक्ष’ण को ख’त्म नहीं होने देंगे।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि “बीजेपी सरकार आरक्ष’ण के संवैधानिक अधि’कार होने के खि’लाफ सुप्रीम कोर्ट मे बयान दे रही है। महान संघर्षों और कुर्बा’नियों से ये अधि’कार हा’सिल किए गए थे जिससे हिंदुस्तान एक ज्यादा बेहतर राष्ट्र बन सके। आज एक-एक करके वंचित तबकों के अधि’कार छी’नने की महासा’जिश हो रही है। इससे बड़ा देश’द्रोह क्या है?”

साथ ही उन्होंने कहा कि इससे संविधान पर हम’ला हो रहा है हर संस्था को तो’ड़ा जा रहा है। संसद में हमें बोलने नहीं देते हैं। न्यायपालिका पर दबा’व डालते हैं और जो भी हमारे देश और हमारे संविधान की मुख्य स्तंभ है उन्हें तो’ड़ने की कोशिश हो रही है।