आरबीआई(RBI) द्वारा पीएमसी(PMC) बैंक पर 6 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है। इस प्रतिबंध की वजह से पीएमसी बैंक ना तो किसी प्रकार का कोई लोन दे सकता है, और ना ही कोई दूसरा निवेश कर सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक योगेश दयाल ने कहा है कि आरबीआई के निर्देशानुसार पंजाब महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) के खाताधारक बैंक में अपने सेविंग्स, करंट या अन्य किसी भी तरह के खाते से ₹1000 से ज़्यादा नहीं निकाल सकते। कहा जा रहा है कि पीएमसी बैंक में वित्तीय गड़बड़ियों की वजह से RBI ने PMC बैंक के ख़िलाफ़ यह बड़ा क़दम उठाया है।
इस ख़बर ने लोगों की ज़िन्दगियों में एक भूचाल सा ला दिया है। जिन लोगों ने अपनी उम्र भर की कमाई और बचत को बैंक में जमा किया था। ये सोचकर कि यह बचत ज़रूरत के समय उनके काम आएगी, वह आज गहरे सदमे में है, और लोग बैंक के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हो गए हैं। किसी की बहन की शादी तो किसी की दवाई और भी न जाने कितनी ज़रूरतें मुंह बाए खड़ी हैं। लेकिन वह बैंक से अपने ही रुपए नहीं निकाल सकते। जिसकी वजह से लोग बहुत भड़के हुए हैं। तो कई लोगों के आंसू ही नहीं थम रहे यह सोचकर कि कहीं उनकी मेहनत की कमाई उनसे छीन न जाए।
अब इस पूरे मामले में बॉलीवुड डायरेक्टर ओनीर भी क़ूद पड़े हैं। उन्होंने पीएमसी बैंक के बाहर एकत्र लोगों का वीडियो रिट्वीट किया है। और कहा है, “कितना भयभीत करने वाला है कि आप 1 दिन जागते हैं, और उसी दिन से आपकी जमा-पूंजी तक आपकी कोई पहुंच नहीं होती। और इसमें ग़लती क्या है…कैशलेस पॉलिसी पर भरोसा करना, और कैश अपने पास ना रख कर पैसा बैंक में जमा कर देना।” ओनीर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है और प्रतिक्रियाएं भी बटोर रहा है।