रूस और यूक्रेन के बीच जंग अभी भी जारी है। आज जंग का 12वां दिन है और अभी तक दोनों देश के बीच कोई बात बनी नहीं है। दोनों देशों की इस जंग के कारण दुनियाभर के देशों का नुकसान हो रहा है। इस बीच खबर आई है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की है। जानकारी के अनुसार दोनों की बातचीत करीब आधे घंटे तक चली है। इस दौरान पीएम मोदी ने सबसे पहले राष्ट्रपति जेलेंस्की का शुक्रिया अदा किया और फिर उनसे मदद मांगी।
बताया जा रहा है कि इस फोन कॉल पर यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी को लेकर चर्चा हुई। यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को ऑपरेशन गंगा के तहत भारत वापस लाया गया है, इस ऑपरेशन में यूक्रेन ने भी भारत का साथ दिया। जिसके लिए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की को धन्यवाद बोला। इसके बात पीएम मोदी ने उनसे मदद की गुहार लगाई और उनसे कहा कि वह पूर्वी यूक्रेन के सूमी में फंसे भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के लिए हमारी मदद करें।
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच तकरीबन 35 मिनट तक बातचीत चली। इस दौरान यूक्रेन में पल-पल बदल रहे हालात पर भी बातचीत की गई। बता दें कि 24 फरवरी को रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद से यह पीएम मोदी की यूक्रेन के राष्ट्रपति से तीसरी बातचीत रही। गोरतलब हैं कि इससे पहले पीएम मोदी बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर चुके हैं। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी पीएम मोदी ने यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित निकासी पर चर्चा की थी।