पार्थ समथान के बाद अब ये TV हस्ती निकली कोरो’ना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

0
359

कोरो’नावाय’रस नामक महामा’री देश में तेज़ी के साथ बढ़ती जा रही है। बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज समेत टीवी के सितारों के भी संक्रमि’त होने की खबरे आ रही है। हाल ही में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के तीन लोगों को कोरो’ना संक्र’मित पाया गया था। वहीं टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के’ में लीड रोल निभाने वाले एक्टर पार्थ समथान (parth samthaan) को भी कोरो’ना पॉजिटिव पाया गया था। खबर मिली है कि टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh) भी कोरो’नावाय’रस की शि’कार हो चुकी है। जिसके कारण उनको अस्पता’ल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि एक्ट्रेस के कोरो’ना संक्र’मित होने की खबर खुद एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट कर के दी और साथ ही उन्होंने जल्दी है स्वस्थ होने की दुआ की मांग भी की। उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा कि “सभी लोग कुछ समय के लिए दूर हो गए हैं, लेकिन बग्गर ने मुझे नहीं बख्शा .. कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। अभी अस्पता’ल में इला’ज चल रहा है ठीक हो रही हूं। मुझे और मेरे परिवार वालों के लिए प्रार्थना करें। मैं सभी कोरो’ना यो’द्धाओं की बहुत आभारी हूं, जो इन ड’रावने समय के दौरान भी म’रीजों के साथ दया का व्यवहार कर रहे हैं।”
images 12 5
एक्ट्रेस श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh) को टीवी सीरियल ‘इस प्यारे को क्या नाम दूं’, ‘एक बार फिर’, ‘एक भ्रम सर्वगुण सम्पन्न’ (Ek Bhram Sarv Gun Sampanna) और ‘इश्कबाज’ में देखा जा चुका है। बता दें कि इन सभी सीरियल्स के जरिए उन्होंने अपनी पहचान बनाई। बता दें कि फिलहाल देश में कोरो’ना वाय’रस के मामलों ने 9 लाख का आंकड़ा पार कर दिया। साथ ही इससे संक्रमित हुए लगभग 25 हजार लोगों ने अपनी जान भी गवां दी है। वहीं अब तक देश भर इसके कहर से छुटकारा पाने वालों की भी संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है और अब तक 6 लाख से अधिक लोग इसको मा’त दे चुके है।