ओलंपिक से पहले ही निलंबित हुए सुमित मलिक, इस वजह से हुआ…

0
90

ओलंपिक एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें किसी खिलाड़ी का हिस्सा लेना ही बड़ी बात है। हर एक अच्छे खिलाड़ी का सपना होता है ओलंपिक में हिस्सा लेने का, लेकिन हर कोई इस काबिल नहीं होता जो ओलंपिक में खेल सके। ओलंपिक में सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही हिस्सा मिलता है और ये चुनिंदा खिलाड़ी लाखों में एक होते हैं। इस साल 23 जुलाई से ओलंपिक शुरू होना है। जिसको लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। ये खबर पूरे भारत के लिए बहुत ही शर्म की बात साबित हो सकती है। बता दें कि ओलंपिक टिकट हासिल करने वाले भारतीय पहलवान सुमित मलिक (Sumit Malik) डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं।

भारतीय पहलवान सुमित मलिक (Sumit Malik) को बुल्गारिया में हाल ही में क्वालीफायर के दौरान डोप परीक्षण में विफल रहने के बाद अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ जो डोप टेस्ट में कोई भारतीय खिलाड़ी फेल हुआ हो। इनसे पहले भी साल 2016 में रियो ओलंपिक से कुछ हफ्ते पहले ही नरसिंह पंचम यादव भी डोप टेस्ट में फेल हो गए थे। जिसके बाद उनको चार साल के लिए ओलंपिक से बाहर कर दिया गया था।
images 12 1
भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के मुताबिक यूडब्ल्यूडब्ल्यू (यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग) ने इस बात की जानकारी दी है कि सुमित मलिक (Sumit Malik) को डोप टेस्ट में फेल कर दिया गया है। जिसके चलते उन्हें ओलंपिक से बाहर भी किया जा सकता है। बता दें कि उनके घुटने में चोट है। इस चोट के बाद भी वह सोफिया में आयोजित विश्व ओलंपिक क्वालीफायर में फाइनल तक पहुंचे लेकिन अपनी इस चोट के कारण ही वह फाइनल मुकाबले के लिए रिंग में नहीं उतरे। बता दें कि वह अपनी चोट के लिए कोई आयुर्वेदिक दवा ले रहे थे और उसमें कुछ प्रतिबंधित पदार्थ हो सकते थे।