निर्भ’या गैंग’रेप मामले में कोर्ट ने दोषि’यों के वकील को कड़ी फट’कार लगाई। साथ ही दोषी पवन की क्यूरेटिव याचिका को खा’रिज किया। पवन ने फां’सी को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के साथ साथ पटियाला हाउस कोर्ट ने भी फां’सी पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। कल सुबह इन दोषियों को फां’सी दी जाएगी।
पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषि’यों, अक्षय ठाकुर (31) पवन गुप्ता (25) विनय शर्मा (26) और मुकेश सिंह (32) की अर्जी खारिज कर दी, जिन्होंने अपनी मौ’त की सजा को चुनौती दी थी।
इसी याचिका पर न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने दोषी के वकील को फट’कार लगाई थी।
कोर्ट ने दोषियों के वकील को कड़ी फट’कार लगाते हुए कहा कि “आप आग से खेल रहे हैं, आपको सतर्क रहना चाहिए।” साथ ही कहा कि “एक गलत कदम किसी ने उठाया तो अंजाम आपको पता है।” कोर्ट के इस फैसले के बाद दोषी पवन ने रा’ष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष दया याचिका दायर की।
सुप्रीम कोर्ट के फ़ैस’ले पर निर्भ’या की मां ने कहा कि “उन्होंने अदालत का समय बर्बा’द किया है और सिस्टम को ख’त्म करने की कोशिश की है। अब आखिरकार उन्हें कल फां’सी दी जाएगी।” साथ ही निर्भ’या की वकील ने कहा कि “मैं बहुत खुश हूं। जिस तरह से वे कानून में हेरफेर करने की कोशिश कर रहे थे, वह अब समा’प्त होता है।”