नए साल से शुरू होगा बच्चों का टीकाकरण, फ्रंटलाइन वर्करों को भी मिलेगी तीसरी डोज, इस तरह होगा…

0
94

तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना वायरस के बीच टीकाकरण को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिसके चलते देश में काफी तेजी के साथ लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। अभी तक 18 से कम उम्र के बच्चों को लेकर परेशानी जाहिर की जा रही थी। लेकिन अब यह परेशानी भी दूर करदी गई है। जानकारी के अनुसार देश में 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी। बताते चलें कि 3 जनवरी से इस उम्र के लोग रजिस्ट्रेशन करवा के कोरोना की पहली डोज लगवा सकते हैं।

बता दें कि इस दौरान बच्चों को केवल कोवैक्सीन (Covaxin) की ही डोज दी जाएगी। क्योंकि फिलहाल कोवैक्सीन ही एकमात्र ऐसी वैक्सीन है जिसको EUL (Emergency Use Listing) मिला है। वैक्सीन लगवाने के लिए बच्चें को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पढ़ेगा। फिर जा कर उनको वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इसके साथ ही आपको बता दें कि 10 जनवरी से देश में हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्करों को कोविड वैक्सीन की तीसरी डोज दी जाएगी।
edited children 1640450957
एक्सपर्ट्स के मुताबिक दूसरे टीके के 39 हफ्ते या 9 महीने बाद ही तीसरी ऐहतियाती खुराक (precautionary dose) दी जा सकती है। गौरतलब हैं कि बीते कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के टीकाकरण का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि अगले साल की शुरुआत में ही 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, दूसरी ओर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने भी सबकी नाक में दम कर रहा है।