नई दिल्ली. जवाहर लाल नेहरु विश्विद्यालय में फ़ीस बढ़ोत्तरी का मुद्दा नर्म पड़ने का नाम नहीं ले रहा है. 5 तारीख़ को जो हिंसा विश्विद्यालय परिसर में देखी गई उसमें भी कहीं न कहीं ये भी एक मुद्दा था. कुछ छात्रों ने तो दावा किया कि हिंसा VC की मिलीभगत से हुई. छात्रों की माँग है कि बढ़ी हुई फ़ीस वापिस ली जाए और JNU VC इस्तीफ़ा दें.
उनकी इस माँग का समर्थन भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने किया है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट्स हैं कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जेएनयू के कुलपति को दो बार सलाह दी थी कि वे जेएनयू में बढ़ी हुई फीस के मुद्दे को हल करने के लिए कुछ उचित और काम के फॉर्मूले को लागू करें.’
उन्होंने कहा कि ‘यह चौंकाने वाला है कि वीसी सरकार के प्रस्ताव को लागू नहीं करने के लिए अड़े हैं. यह रवैया निंदनीय है और मेरी राय में ऐसे वीसी को अपने पद पर बने रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.’