उत्तराखंड में मनरेगा परिषद का गठन, इन 13 जनप्रतिनिधियों को बनाया सदस्य

0
44

देहरादून: सरकार ने उत्तराखंड राज्य रोजगार गारंटी योजना की नई परिषद का गठन किया है। परिषद यह सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों को शामिल किया जाता है। परिषद में गैर सरकारी सदस्य के रूप में उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को सदस्य नामित किया है। उनके साथ ऊधमसिंह नगर की जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार को मेंबर बनाया गया है।

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को उनके चयन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा का आप जैसे ऊर्जावान सदस्यों के रहते हुए इस योजना का और बेहतर क्रियान्वयन किया जा सकेगा।

महात्मा गांधी नरेगा, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की फ्लैगशिप योजना है। राज्य रोजगार गारण्टी परिषद्, जो राज्य स्तरीय शीर्षस्थ संस्था है, यह न केवल समय-समय पर राज्य में महात्मा गाँधी नरेगा योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा करती है। बल्कि, राज्य और क्षेत्रीय आवश्यकताओं के दृष्टिगत राज्यहित में योजनान्तर्गत आवश्यक सुधार भी प्रस्तावित करती है।

“उत्तराखण्ड राज्य रोजगार गांरटी परिषद” के नये गैर सरकारी सदस्यों को यह जिम्मेदारी एक साल के लिए दी गई है। परिषद में 13 जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाता है, जिनमें रामनगर की ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, पिथौरागढ़ के धारचूला के ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी, पौडी गढ़वाल के एकेश्वर से ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी, जनपद चमोली के गैरसैंण ब्लॉक के पैया गांव से ग्राम प्रधान सरोजनी देवी, पिथौरागढ़ के मुनाकोट के गाँछ अंगला से ग्राम प्रधान शकुंतला देवी, पौडी गढवाल के यमकेश्वर के लेख बिस्सी ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह, बागेश्वर के गरुड़ के रतोड़ा गांव से ग्राम प्रधान हेमा पंत, रुद्रप्रयाग जखोली के मैठाणा गांव से ग्राम प्रधान सरबीर सिंह मेंगवाल, हरिद्वार के बहादराबाद के बहादरपुर जट गांव से ग्राम प्रधान राजेश वर्मा, अल्मोड़ा के धौलादेवी ब्लाक के पपोली गांव से ग्राम प्रधान प्रताप सिंह गैडा शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here